मार्शलों की वर्दी को सैन्य पोशाक में बदलने का राज्यसभा का कदम हंसी से भरा है और सैनिकों की गरिमा के प्रति असंगत है. यह सैनिकों के गौरव का विषय है. सरकार को वर्दी के महत्व और इसे पहनने वाले सैनिकों की भावना को कम नहीं करना चाहिए. भारत को संसद में सैन्य वर्दी की जरूरत नहीं है.
उत्तर पूर्व भारत में ज्यादा सड़कें बनना बड़ी बात, अब अस्पताल, कालेज, नौकरी लाएं
पूर्वोत्तर में दोगुनी गति से राजमार्ग निर्माण के लिए मोदी सरकार की तारीफ की जानी चाहिए. सड़कें महत्वपूर्ण हैं और क्षेत्र के मुश्किल इलाकों में खास तौर से. लेकिन अकेले सड़कों से विकास नहीं हो सकता और न ही अलगाव खत्म हो सकता है. पूर्वोत्तर को बेहतर स्वास्थ्य सेवा, उच्च शिक्षा और टिकाऊ उद्योग की जरूरत है.