scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशसुप्रीम कोर्ट का अगर आज गांधी की हत्या पर फैसला आता है तो गोडसे हत्यारे लेकिन देशभक्त होंगे : तुषार गांधी

सुप्रीम कोर्ट का अगर आज गांधी की हत्या पर फैसला आता है तो गोडसे हत्यारे लेकिन देशभक्त होंगे : तुषार गांधी

अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक से संबंधित मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट के शनिवार को सुनाये गये फैसले पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Text Size:

मुंबई : अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक से संबंधित मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट के शनिवार को सुनाये गये फैसले पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर महात्मा गांधी की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होती है तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोड्से ‘एक हत्यारे लेकिन देशभक्त थे’.

अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक के मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर आगे की राहें खोल दी हैं.

तुषार गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘अगर गांधी की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फिर से सुनवाई करे तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोड्से एक हत्यारे थे लेकिन वह देशभक्त भी थे.’

उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘हर किसी को खुश करना न्याय नहीं होता है, हर किसी को खुश करना राजनीति होती है.’

तुषार ने ट्वीट किया, ‘जब अयोध्या का फैसला सुना दिया गया है तो क्या हम उन वास्तविक मुद्दों की ओर लौट सकते हैं जिनसे हमारा देश त्रस्त है.’

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति से अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की राहें खोल दीं और उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी में एक ‘प्रमुख’ जगह पर नयी मस्जिद के निर्माण के लिये इसके एवज में पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया.

share & View comments