scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशआतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में स्कूल की सुरक्षा में तैनात जवानों पर किया हमला, तलाश जारी

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में स्कूल की सुरक्षा में तैनात जवानों पर किया हमला, तलाश जारी

अज्ञात आतंकियों ने पुलवामा जिले के द्रबगाम के एक स्कूल के एग्जाम सेंटर पर तैनात टीम पर 6-7 राउंड फायरिंग की है.

Text Size:

नई दिल्ली : आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक बार फिर सीआरपीएफ को निशाना बनाया है. सीआरपीएफ के अनुसार अज्ञात आतंकियों ने पुलवामा जिले के द्रबगाम के एक स्कूल के एग्जाम सेंटर पर तैनात टीम पर 6-7 राउंड फायरिंग की है. सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने सेंटर पर जवानों तैनाती की थी. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम में सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि जवाब में सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों पर गोलीबारी की.

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

प्रशासन ने घटनास्थल पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

आतंकियों के ये हमले तब हो रहे हैं जब यूरोपीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर रवाना हो गया है और वहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद के वास्तविक हालात को जानने पहुंच रहा है.

यूरोपीय सांसदों का दल कश्मीर का दौरा कर जानेगा ‘सच्चा हाल’

भारत सरकार पाक का झूठ सामने लाना चाहती है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का कहना है कि वे स्वयं स्थिति की जांच करेंगे और अपना मत खुद बनायेंगे.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ मुलाकात की थी. दल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर की स्थिति और सीमा पार से पनपने वाले आतंकवाद के बारे में अवगत कराया गया.

ये पहले विदेशी सांसद होंगे जिन्हें भारत ने अनुच्छेद 370 के ज़रिए कश्मीर के विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां जाने की अनुमति दी है.

भारत का अभी तक कहना था कि सुरक्षा के मद्देनज़र किसी को भी अभी कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, पर अब ये लोग वहां जायेंगे और रात को वहा रुक कर बुधवार को वापस लौंटेंगे.

आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका, 20 नागरिक घायल

वहीं इससे एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में एक बस स्टैंड पर सोमवार को आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका जिसमें 20 नागरिक घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि घायल 20 लोगों में से गंभीर रूप से घायल छह लोगों को श्रीनगर के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. अन्य घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यूरोपीय संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के घाटी का दौरा करने से एक दिन पहले यह हमला हुआ है. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

share & View comments