scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशरिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने महाभियोग पर डोनाल्ड के साथ एकजुटता जताई

रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने महाभियोग पर डोनाल्ड के साथ एकजुटता जताई

राष्ट्रीय पार्टी के प्रशासनिक निकाय ने समर्थन दर्शाते हुए ‘महाभियोग की जांच को पूरी तरह पक्षपातपूर्ण’ बताया और उसकी निंदा करते हुए ट्रम्प के साथ एकजुटता व्यक्त की.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा महाभियोग की जांच का सामना करने के बीच रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर ट्रम्प के साथ एकजुटता व्यक्त की है और कहा है कि समिति ‘का समर्थन अब पहले से अधिक है.’

राष्ट्रीय पार्टी के प्रशासनिक निकाय ने समर्थन दर्शाते हुए ‘महाभियोग की जांच को पूरी तरह पक्षपातपूर्ण’ बताया और उसकी निंदा करते हुए ट्रम्प के साथ एकजुटता व्यक्त की. यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है, जब रिपब्लिकन पार्टी में मतभेदों को लेकर व्हाइट हाउस चिंतित है, और ट्रम्प महाभियोग जांच पर मतदान से पहले अपने पक्ष में समर्थन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

ट्रम्प ने पोम्पिओ की आलोचना की

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक वरिष्ठ राजनयिक बिल टेलर की नियुक्ति कर गलती की, जिन्होंने कांग्रेस में महाभियोग जांचकर्ताओं से सामने ऐसी गवाही दी, जिससे ट्रम्प को नुकसान हुआ है.

हालांकि, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को पोम्पिओ को राहत देते हुए कहा, ‘हर कोई गलती करता है.’ ऐसा बहुत कम हुआ होता है जब ट्रम्प ने सार्वजनिक रूप से विदेश मंत्री की आलोचना की है.

ट्रम्प व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जिस दौरान टेलर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने यह टिप्पणी की.

गौरतलब है कि ट्रम्प प्रशासन ने मई में यूक्रेन स्थित अमेरिकी दूतावास के राजदूत को हटा दिया था, जिसके बाद पोम्पियो ने टेलर को वहां पर नियुक्त किया था. टेलर ने मंगलवार को जांचकर्ताओं के सामने गवाही दी थी कि ट्रम्प प्रशासन ने यूक्रेन से सैन्य सहायता वापस लेने का प्रयास किया था.

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग लगाने के लिए डेमोक्रेटिक सांसदों का पक्ष उस समय मजबूत हो गया था जब यूक्रेन में शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने गवाही दी कि व्हाइट हाउस ने ‘घरेलू राजनीतिक वजहों’ के चलते कीव को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगा दी थी.

बिल टेलर ने सांसदों से कहा था कि यूरोपीय संघ में वाशिंगटन के राजदूत ने लगातार कहा कि ट्रम्प ने यूक्रेन के अपने समकक्ष से 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार जो बिडेन के खिलाफ जांच करने की मांग की थी.

अमेरिकी मीडिया में लीक हुई टेलर की सनसनीखेज गवाही ने उन आरोपों को बल दिया है कि ट्रम्प ने अमेरिका में अपने राजनीतिक आयामों को मजबूत करने के लिए यूक्रेन पर गैरकानूनी रूप से दबाव बनाया.

इस सबूत से महाभियोग के उन आरोपों को समर्थन मिल सकता है कि ट्रम्प ने अपने पद का दुरुपयोग किया, अमेरिकी चुनाव कानूनों का उल्लंघन किया और कांग्रेस की जांच में गैरकानूनी रूप से बाधा डाली.

इस मामले का पर्दाफाश सितंबर में हुआ था जब व्हिसलब्लोअर की शिकायत सामने आयी थी. शिकायत में आरोप लगाया कि ट्रम्प ने एक सप्ताह पहले कीव को रोकी गयी सहायता जारी करने के बदले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर बिडेन की जांच कराने के लिए 25 जुलाई को फोन पर दबाव बनाया.

ट्रम्प को सम्मानित किए जाने का विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस ने ‘साउथ कैरोलिना क्रिमिनल जस्टिस फोरम’ में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने के चलते उन्होंने यह निर्णय किया.

हैरिस ने कहा कि उन्होंने ट्रम्प को ‘बिपर्टिसन जस्टिस अवार्ड’ दिए जाने के समूह के निर्णय का विरोध किया था. हैरिस को 2016 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ट्रम्प को शुक्रवार को यह पुरस्कार दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार ‘फर्स्ट स्टेप एक्ट’ के साथ आपराधिक न्याय सुधार पर उनके काम के लिए मिला, जिसके जरिए हजारों अहिंसक अपराधियों को संघीय जेल से जल्द रिहाई मिलने की राह खुली.

कैलिफोर्निया की सीनेटर के प्रचार अभियान ने शुक्रवार को बताया कि हैरिस बेनेडिक्ट कॉलेज में शनिवार को आयोजित होने वाले 20/20 ‘बिपर्टिसन जस्टिस सेंटर’ के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘डोनाल्ड ट्रम्प कायदे-कानूनों को नहीं मानने वाले राष्ट्रपति हैं. उन्होंने न केवल हमारे देश के कानूनों और हमारे संविधान के सिद्धांतों को नजरअंदाज किया, बल्कि उनके करियर में ऐसा कुछ नहीं है, जो न्याय के बारे में हो, न्याय के लिए हो.’

share & View comments