scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशमथुरा : सांड के हमले में किसान की मौत

मथुरा : सांड के हमले में किसान की मौत

Text Size:

मथुरा (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में सांड के हमले में एक किसान की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सुरीर कोतवाली क्षेत्र के राजागढ़ी गांव में उस समय हुई जब किसान खेत में खड़ी गेहूं की फसल में घुसे एक सांड को भगाने गया था। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान सांड ने किसान पर हमला कर दिया जिसमें किसान की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सुरीर कोतवाली क्षेत्र के राजागढ़ी निवासी किसान लोकेंद्र (35) शनिवार सुबह तड़के जब रखवाली के लिए खेत पहुंचा तो एक आवारा सांड को गेहूं के खेत में घुसा हुआ देखा। पुलिस के अनुसार किसान ने सांड को भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि सांड ने किसान पर हमला कर दिया और आवाज सुनकर पहुंचे एक अन्य किसान ने लोकेन्द्र को घायल अवस्था में देख परिजनों को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार घायल किसान को तुरंत वृन्दावन के रामकिशन मिशन धर्मार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments