scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशतेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर, छह व्यक्तियों की मौत

तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर, छह व्यक्तियों की मौत

Text Size:

आगरा (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को टक्कर मार दी और इस हादसे में ऑटो चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सहपऊ के रहने वाले थे और ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की यात्रा पर गए थे और आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से घर जा रहे थे, रास्ते में ये हादसा हो गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर दूसरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया।

अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि इस हादसे में ऑटो चालक शाहिद (40), ऑटो सवार रनवीर (65), ब्रज मोहन (53), लखमी चंद (70), बिल्लो मिस्त्री (53) और उदयवीर (64) की भी मौके पर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है।

भाषा सं जफर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments