पोखरा, 31 जनवरी (भाषा ) भारत ने सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में मेजबान नेपाल पर 1 . 0 से जीत दर्ज करके अपने अभियान का आगाज किया ।
भारत के लिये एकमात्र गोल 49वें मिनट में पर्ल फर्नांडिस ने किया ।
भले ही यह अंडर 19 टूर्नामेंट है लेकिन भारत ने इस साल के आखिर में होने वाले एएफसी अंडर 17 एशिया कप की तैयारी के लिये अंडर 17 टीम भेजी है ।
इस महीने मुख्य कोच बनाई गई पामेला कोंटी का टीम के साथ यह पहला मैच है ।
भारत को अब दो फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है जिसने भूटान को 12 . 0 से हराया । लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
