नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब ढाई बजे यह सूचना मिली कि संगम विहार में एक मंजिला निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति को पीसीआर वैन की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि छत गिरने के कारण का पता लगने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा प्रचेता सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
