मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के सिर्फ तीन दिन बाद, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार शाम उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह राज्य में यह पद संभालने वाली पहली महिला बनीं. हालांकि, 62 वर्षीय सुनेत्रा पवार विधानसभा या विधान परिषद, किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं.
इससे पहले दिन में, एनसीपी (एपी) के नेताओं ने विधान भवन में बैठक की और सर्वसम्मति से सुनेत्रा को विधायी दल का नेता चुना. यह प्रस्ताव वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने रखा और अन्य वरिष्ठ नेताओं हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल, नरहरी झिरवाल और संजय बंसोडे ने इसका समर्थन किया. उन्हें व्हिप जारी करने से लेकर हस्ताक्षर करने तक के पूरे अधिकार दिए गए हैं.
एनसीपी (एपी) के एजेंडे में अगला मुद्दा यह तय करना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अजित पवार की जगह कौन लेगा.
“हमारी बैठक में हमने सुनेत्रा ताई को अपना नेता बनाने का फैसला किया है. अब हम आगे की प्रक्रिया करेंगे,” बैठक के बाद भुजबल ने मीडिया से कहा. सुनेत्रा पवार ने लोक भवन में शपथ ली, जिसे पहले राज भवन कहा जाता था.
हालांकि, ऐसा लगता है कि विस्तारित परिवार को शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी नहीं थी.
इससे पहले दिन में, वरिष्ठ नेता शरद पवार ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सुनेत्रा शपथ लेने वाली हैं, और न ही इस मामले में उनसे कोई सलाह ली गई थी. उन्होंने कहा कि परिवार भावनात्मक रूप से एक-दूसरे का साथ देने के लिए है, लेकिन राजनीति अलग मामला है.
“नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. इस मामले में सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने ही पहल की होगी,” शरद पवार ने मीडिया से कहा.
हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अजित पवार एनसीपी के दोनों गुटों के फिर से एक होने के पक्ष में थे.
“जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच संभावित विलय को लेकर बैठकें हुई थीं. प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. हमने 12 फरवरी को विलय के फैसले की घोषणा करने का निर्णय लिया था. पिछले चार महीनों से अजित पवार, जयंत पाटिल और शशिकांत शिंदे विलय की बातचीत में शामिल थे. अब एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया है. लगता है कि यह प्रक्रिया अब बंद हो जाएगी,” पवार ने कहा.
शरद पवार के मीडिया में यह कहने के बाद कि उन्हें शपथ ग्रहण की जानकारी नहीं थी, अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ ने कथित तौर पर शरद पवार से मुलाकात की. हालांकि, दोनों ने बैठक में क्या हुआ, इस पर चुप्पी साधे रखी.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: SIT को तिरुपति लड्डू के घी में नहीं मिला एनिमल फैट—YSR कांग्रेस का पलटवार, नायडू से माफी की मांग
