मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुनेत्रा पवार और अजित पवार की पत्नी शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं. यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता रुपाली पाटिल ठोंबरे ने दी.
66 वर्षीय अजित पवार का 28 जनवरी को एक विमान हादसे में निधन हो गया था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री का पद खाली हो गया था.
एएनआई से बात करते हुए रुपाली पाटिल ठोंबरे ने कहा कि पार्टी नेताओं ने सुनेत्रा पवार से उपमुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करने का आग्रह किया था और राजनीति में समय के महत्व पर जोर दिया था.
ठोंबरे ने कहा, “अजित दादा का निधन बहुत चौंकाने वाला था. वह अब हमारे साथ नहीं हैं. सुनेत्रा वाहिनी (सुनेत्रा पवार) हम सब से कहीं ज्यादा दुख में हैं. उन्होंने अचानक अपने पति को खो दिया. उनके निधन को आज चौथा दिन है. हम कार्यकर्ताओं ने वाहिनी से कहा कि वह अपना दुख भूलकर अजित दादा के सपनों और उनके काम करने के तरीके को अपनाएं. इसी वजह से उन्होंने आज के लिए फैसला लिया. उन्हें यह करना ही था.”
उन्होंने आगे कहा, “राजनीति में समय बहुत महत्वपूर्ण होता है. लोग बातें करेंगे. जो लोग आज उनके लिए बोल रहे हैं, वही लोग उनके जीवित रहते समय उन पर टिप्पणी करते थे. वाहिनी आज उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं.”
इस बीच, महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद में एनसीपी के सभी प्रतिनिधि आज दोपहर मुंबई में एक बैठक करेंगे.
यह बयान महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता छगन भुजबल के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने सुनेत्रा पवार का नाम विधायक दल के नेता के रूप में देने का फैसला किया है.
भुजबल ने पत्रकारों से कहा, “हम सबके बीच यह तय हुआ कि हम विधायक दल के नेता के रूप में सुनेत्रा पवार का नाम देंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “हम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. प्रफुल भाई (प्रफुल पटेल), तटकरे (सुनील तटकरे), मैं और मुंडे (धनंजय मुंडे) गए थे. हम उनसे कल रात भी मिले थे. हमने पूछा था कि क्या शपथ ग्रहण समारोह से लेकर बाकी सभी काम कल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है.”
इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख और अजित पवार के चाचा शरद पवार ने कहा कि उन्हें एनसीपी सांसद सुनेत्रा पवार का नाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद के लिए आगे किए जाने की कोई जानकारी नहीं है.
बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल और सांसद सुनील तटकरे ने अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बाद खाली हुए पदों को लेकर फैसले करने की पहल की थी.
उन्होंने कहा, “मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उपमुख्यमंत्री पद के लिए सुनेत्रा पवार का नाम दिया गया है. उनकी पार्टी ने जरूर कोई फैसला लिया होगा. आज मैंने अखबार में देखा कि प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे जैसे कुछ नाम हैं, जिन्होंने कुछ फैसले लेने की पहल की है.”
जब उनसे अजित पवार के निधन के तुरंत बाद राजनीतिक फैसले लेने की जल्दबाजी को लेकर सवाल किया गया, तो शरद पवार ने इशारा किया कि ये फैसले मुंबई में महायुति सरकार के नेताओं द्वारा लिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “अगर परिवार में कोई समस्या होती है, तो परिवार साथ खड़ा होता है. परिवार में कोई समस्या नहीं है. ये सारी चर्चाएं यहां नहीं हो रही हैं. ये मुंबई में हो रही हैं. प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और अन्य वरिष्ठ नेता ये चर्चाएं कर रहे हैं. जो कुछ भी दिखाई दे रहा है, वह उनके द्वारा लिए गए फैसले लगते हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.”
मुंबई में आज होने वाली एनसीपी बैठक को लेकर एनसीपी-एससीपी के प्रमुख ने कहा, “यह उनका आंतरिक पार्टी मामला है.”
यह भी पढ़ें: एक पसमांदा मुस्लिम महिला होने के नाते, मुझे दुख है भारत को तलाक-ए-हसन पर सवाल उठाने में 70 साल लगे
