हैदराबाद, 30 जनवरी (भाषा) हरियाणा ने शुक्रवार को गत चैम्पियन भारतीय रेलवे को 39 . 37 से हराकर 72वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप जीत ली ।
निकिता ने हरियाणा के लिये 17 अंक बनाये जबकि रूचि ने नौ अंक जुटाये ।
भारतीय रेलवे के लिये पूजा ने सर्वाधिक 11 अंक बनाये ।
हरियाणा ने क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश को और सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश को हराया था । वहीं रेलवे ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र और सेमीफाइनल में तमिलनाडु पर जीत दर्ज की थी ।
हिमाचल और तमिलनाडु को कांस्य पदक दिया गया ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
