नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आगामी ‘इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट’ में देश में विकसित किए गए स्वदेशी एआई मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया भर में ‘इंडिया एआई इम्पैक्ट’ को लेकर भारी उत्साह है और उम्मीद है कि सम्मेलन के समापन तक एआई बुनियादी ढांचे के लिए 70 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता दोगुनी हो जाएगी।
वैष्णव ने कहा, ‘‘कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री ने उन टीम से मुलाकात की थी, जो स्वदेशी एआई मॉडल विकसित कर रहे हैं। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ये मॉडल बहुत अच्छे स्थिति में हैं और हम इन्हें ‘एआई इम्पैक्ट समिट’ में पेश करने वाले हैं।’’
मंत्री ने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम दुनिया में अब तक का चौथा और सबसे बड़ा एआई शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।
वैष्णव ने कहा, ‘‘हमारे पास पहले से ही लगभग 70 अरब डॉलर के निवेश की योजना कार्यान्वयन के चरण में है। जिस तरह का उत्साह हम देख रहे हैं, उससे हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर यह आंकड़ा ‘एआई इम्पैक्ट समिट’ समाप्त होने तक दोगुना हो जाए।’
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
