scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलडीपी वर्ल्ड पीजीटीआई का टाइटल, प्रमुख साझेदार बना

डीपी वर्ल्ड पीजीटीआई का टाइटल, प्रमुख साझेदार बना

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआई) ने शुक्रवार को डीपी वर्ल्ड के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत वह भारत के प्रीमियर पेशेवर गोल्फ टूर का टाइटल और प्रमुख साझेदार होगा ।

इस साझेदारी से घरेलू टूर को काफी मदद मिलेगी और प्रतिस्पर्धा का ढांचा मजबूत होने के साथ भारतीय पेशेवरों को अधिक मौके मिल सकेंगे ।

पीजीटीआई अध्यक्ष कपिल देव ने कहा ,‘‘ हम अपने प्रमुख सहयोगी के रूप में डीपी वर्ल्ड का स्वागत करते हैं । डीपी वर्ल्ड का वैश्विक दर्जा और खेल के साथ लंबे समय से चले आ रहे साथ से भारतीय गोल्फ को आगे ले जाने के हमारे लक्ष्य में मदद मिलेगी ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments