scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशप. बंगाल अग्निकांडः मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

प. बंगाल अग्निकांडः मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के आनंदपुर में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50,000 रुपये दिये जाने की शुक्रवार को घोषणा की।

यह आग 26 जनवरी को लगी थी और इससे कोलकाता के बाहरी इलाके, दक्षिण 24 परगना जिले के आनंदपुर में दो गोदाम और एक मोमो इकाई पूरी तरह जलकर राख हो गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के आनंदपुर में हाल की आग की दुर्घटना बहुत ही दुखद और हृदयविदारक है। अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों के प्रति मैं संवेदना जताता हूं। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’

पुलिस ने बताया है कि अब तक घटनास्थल से आंशिक रूप से जले हुए और अस्थि अवशेषों सहित 21 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं। लापता बताये गए व्यक्तियों की संख्या 21 है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments