scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशठाणे में रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर में आग लगी; कोई घायल नहीं

ठाणे में रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर में आग लगी; कोई घायल नहीं

Text Size:

ठाणे, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के बगल में एक नाले में जमा कचरे के ढेर में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कालवा रेलवे स्टेशन के पास शाम को यह आग लगी, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और रेलवे पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के यासीन ताडवी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नाले में फेंके गए कचरे में आग लग गई। आग को और फैलने से रोकने के लिए तुरंत अग्निशमन और शीतलन अभियान शुरू किए गए।’

उन्होंने कहा कि आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास देर शाम तक जारी रहे, और कर्मी यह सुनिश्चित कर रहे थे कि आग के दोबारा भड़कने का कोई खतरा न हो।

भाषा तान्या पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments