scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलसिद्धेश लाड के पांचवें शतक से मुंबई का पलड़ा दिल्ली पर भारी

सिद्धेश लाड के पांचवें शतक से मुंबई का पलड़ा दिल्ली पर भारी

Text Size:

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) संकटमोचक सिद्धेश लाड के सत्र के पांचवें शतक की मदद से मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के आखिरी लीग मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में बढत बना ली ।

तैंतीस वर्ष के लाड ने 178 गेंद में 12 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाये । यह रणजी ट्रॉफी में उनका लगातार चौथा शतक है जिसकी मदद से मुंबई ने पांच विकेट पर 266 रन बना लिये हैं ।

लाड ने सुवेद पारकर (नाबाद 53) के साथ छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 130 रन जोड़ लिये हैं ।

इससे पहले दिल्ली ने पहली पारी में 221 रन बनाये थे ।

लाड ने मुंबई के लिये रणजी के एक सत्र में कम से कम पांच शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर और रूसी मोदी की बराबरी की ।

सरफराज खान 24 रन पर आउट हो गए जबकि उनके भाई मुशीर ने 57 रन बनाये । मुंबई के पांच विकेट 136 रन पर गिर गए थे जिसके बाद लाड और पारकर ने पारी को संभाला ।

एक अन्य मैच में हैदराबाद ने छत्तीसगढ के खिलाफ चार विकेट पर 415 रन बनाकर 132 रन की बढत ले ली । अभिरथ रेड्डी (121) और हिमातेजा कोडिमेला (नाबाद 125) ने शतक लगाये जबकि अमन राव ने 52 और प्रज्ञनय रेड्डी ने नाबाद 52 रन की पारी खेली ।

वहीं पुडुच्चेरी ने सलामी बल्लेबाज नयन कंगायन (120) और अमन खान (118) के शतकों की मदद से 349 रन बनाकर राजस्थान पर पहली पारी में 181 रन की बढत ले ली । राजस्थान ने 168 रन बनाये थे । दूसरी पारी में राजस्थान ने दो विकेट पर 77 रन बना लिये हैं ।

नादौन में जम्मू कश्मीर ने हिमाचल प्रदेश पर पहली पारी में 219 रन की बढत कर ली है । हिमाचल को 168 रन पर आउट करने के बाद जम्मू कश्मीर ने पांच विकेट पर 387 रन बना लिये हैं । शुभम पुंडीर ने 165 रन का योगदान दिया ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments