scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमरिपोर्टराष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने बापू को किया नमन

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने बापू को किया नमन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आमजन से महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर समृद्ध और न्यायपूर्ण भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की.

Text Size:

लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के जीपीओ पार्क में स्थापित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धा और सम्मान से भरे वातावरण में मुख्यमंत्री ने कुछ क्षण मौन रखकर बापू को नमन किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आमजन से महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर समृद्ध और न्यायपूर्ण भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की.

श्रद्धांजलि समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा कार्यक्रम स्थल भक्तिमय हो उठा. मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक भजनों को सुना और बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

share & View comments