scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमरिपोर्टप्रगति पोर्टल नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

प्रगति पोर्टल नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

राजधानी रायपुर में प्रगति पोर्टल को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में 85 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 3,300 से अधिक परियोजनाओं को गति मिली है.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रगति डिजिटल पोर्टल नए भारत की नई कार्य संस्कृति का सशक्त उदाहरण है, जो मिनिमम गवर्नमेंट–मैक्सिमम गवर्नेंस की अवधारणा को जमीन पर उतार रहा है.

राजधानी रायपुर में प्रगति पोर्टल को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में 85 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 3,300 से अधिक परियोजनाओं को गति मिली है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी प्रगति पोर्टल का प्रभावी उपयोग हो रहा है.

राज्य में 99 राष्ट्रीय अवसंरचना परियोजनाओं में 6.11 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ से जुड़े 200 मुद्दों में से 183 का समाधान किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि प्रगति पोर्टल केंद्र और राज्य सरकारों के बीच योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का एक मजबूत सेतु बनकर उभरा है, जिससे विकास कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा रहा है.

share & View comments