scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुंटूर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुंटूर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया

Text Size:

गुंटूर (आंध्र प्रदेश), 30 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुंटूर सरकारी जनरल अस्पताल में 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का शुक्रवार को उद्घाटन किया।

गुंटूर मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पूर्व छात्रों के दान से वित्त पोषित यह पांच मंजिला केंद्र 2.7 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 600 बिस्तर हैं।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुंटूर सरकारी जनरल अस्पताल में एक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया।’’

उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव ने कहा कि जीएमसी के पूर्व छात्रों द्वारा केंद्र के लिए दिया गया 100 करोड़ रुपये का दान देश में किसी पूर्व छात्र संघ द्वारा दिया गया अब तक का संभवतः सबसे बड़ा दान है।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments