(भरत शर्मा)
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएआई) ने ताजा प्रशासनिक खींचतान के बावजूद विलंबित सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता को मार्च में आयोजित करने का फैसला किया है।
पिछले महीने खेल मंत्रालय द्वारा टीटीएफआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर दबाव बढ़ाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।
सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता आमतौर पर दिसंबर या जनवरी में आयोजित होती है लेकिन अब इसका आयोजन 15 से 22 मार्च तक इंदौर में किए जाने की उम्मीद है।
खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर के नोटिस में टीटीएफआई से पूरे सत्र का कैलेंडर तैयार नहीं करने के बारे में सवाल किया था और इसे एक राष्ट्रीय महासंघ के तोर पर उसकी मान्यता के संचालन करने वाले बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन बताया था।
पैरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी फरवरी के आखिरी सप्ताह में इंदौर में होने की संभावना है जबकि गांधीधाम में 24-31 मार्च तक कैडेट और सब-जूनियर राष्ट्रीय टूर्नामेंट होने की संभावना है।
खेल मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस के बाद 17 जनवरी को अब निलंबित सचिव कमलेश मेहता द्वारा बुलाई गई विशेष आम बैठक में कैलेंडर को मंजूरी दी गई थी। हालांकि अध्यक्ष मेघना अहलावत ने उस बैठक को संवैधानिक रूप से अमान्य बताया।
फिर अहलावत द्वारा 28 जनवरी को नयी दिल्ली में बुलाई गई आम सालाना बैठक में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मेहता को सचिव पद से निलंबित कर दिया गया। मेहता बैठक में शामिल नहीं हुए और उन्होंने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि केवल सचिव के पास ही आम सालाना बैठक बुलाने का अधिकार है।
अहलावत और मेहता के नेतृत्व वाले गुटों के बीच मतभेद दिसंबर 2022 में उनके चुनाव के बाद से बरकरार रहे लेकिन अब वे खुलकर सामने आ गए हैं।
टीटीएफआई में प्रशासनिक गड़बड़ियां कोई नयी बात नहीं हैं। फरवरी 2022 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय महासंघ की दयनीय स्थिति को देखते हुए टीटीएफआई को निलंबित कर दिया था और उसके दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की देखभाल के लिए प्रशासकों की एक समिति (सीओए) नियुक्त की थी।
दिसंबर 2022 में चुनाव हुए थे तब हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पत्नी अहलावत और मेहता चुने गए थे।
मेहता के निलंबित होने के बाद बुधवार को आम सालाना बैठक में महाराष्ट्र राज्य संघ के यतिन टिपनीस को सीनियर संयुक्त सचिव नामांकित किया गया और वह महासंघ के रोजाना के कामकाज को देखेंगे।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
