scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशमणिपुर में शहीद दिवस मनाया गया

मणिपुर में शहीद दिवस मनाया गया

Text Size:

इंफाल, 30 जनवरी (भाषा) मणिपुर में शुक्रवार को शहीद दिवस मनाया गया और देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। लोक भवन ने इस बारे में बयान जारी कर यह जानकारी दी।

राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने यहां गांधी मेमोरियल हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विधायकों, मुख्य सचिव, सुरक्षा सलाहकार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित की।

बयान में कहा गया है कि स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments