scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशनिजाम के गहने आरबीआई के पास सुरक्षित हैं: सरकार

निजाम के गहने आरबीआई के पास सुरक्षित हैं: सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) निजाम के गहनों का एक सेट भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ‘‘उच्च-सुरक्षा’’ में रखा गया है और संस्कृति मंत्रालय इन गहनों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं विरासत संबंधी महत्व से अवगत है। सरकार ने राज्यसभा को यह जानकारी दी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए इस संग्रह को स्थानांतरित करने का ‘‘कोई निर्णय’’ नहीं लिया गया है।

पूर्ववर्ती हैदराबाद रियासत पर निजामों का शासन था। स्वतंत्रता के बाद इस क्षेत्र का भारत संघ में विलय कर दिया गया।

शेखावत से पूछा गया था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि ‘‘निजाम के 173 गहने 1995 से आरबीआई की तिजोरियों में सुरक्षित हैं’’, जिस पर उन्होंने कहा, ‘‘जी, महोदय।’’

मंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या सरकार लोगों के लिए निजाम के गहनों के गहरे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं भावनात्मक महत्व, हैदराबाद की विरासत और इस लंबे समय से चली आ रही जनभावना को स्वीकारती है कि इन गहनों को उनके मूल शहर में ही प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या सरकार स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए इस संग्रह को हैदराबाद स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखती है।

शेखावत ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय ‘‘निजाम के गहनों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत संबंधी महत्व और इन आभूषणों से जुड़े जनहित से अवगत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा, बीमा और संरक्षण से जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मौजूदा समझौता ज्ञापन (एमओयू) के मुताबिक ये गहने रिजर्व बैंक के पास उच्च-सुरक्षा में रखे गए हैं।’’

मंत्री ने हालांकि कहा कि हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए इस संग्रह को स्थानांतरित करने का फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

भाषा

सिम्मी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments