गुरुग्राम, 29 जनवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में 38-वर्षीय एक आईटी इंजीनियर को बृहस्पतिवार को होटल के बाथरूम में मृत पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में दिल का दौरा पड़ने को मौत का कारण बताया।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम विजय सरूप है, जो बेंगलुरु का निवासी है। वह अपने कंपनी के नौ अन्य कर्मचारियों के साथ तीन दिन पहले गुरुग्राम आया था।
यह घटना सेक्टर 29 स्थित क्राउन प्लाजा होटल में हुई।
पुलिस ने बताया कि सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे बुक किए गए थे। कुछ कर्मचारी बुधवार को होटल से रवाना हो गए, जबकि कुछ होटल में रुके।
सरूप और अन्य कर्मचारियों को बृहस्पतिवार दोपहर होटल से चेक आउट करना था, लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले, जिसके बाद होटल के कर्मचारी ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के पहुंचने पर सरूप को बाथरूम के कमोड पर मृत पाया गया।
पुलिस टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
