scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशकर्नाटक : पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और सालगिरह पर छुट्टी दी जाएगी

कर्नाटक : पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और सालगिरह पर छुट्टी दी जाएगी

Text Size:

बेंगलुरु, 29 जनवरी (भाषा) कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को अब उनके जन्मदिन तथा शादी की सालगिरह पर छुट्टी दी जाएगी, जिससे उन्हें परिवार के साथ बेहतर समय बिताने और जीवन को संतुलित बनाए रखने में मदद मिलेगी।

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम.ए. सलीम द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक परिपत्र के जरिये यह कदम उठाया गया है।

परिपत्र के अनुसार, जन सुरक्षा और प्रभावी कानून प्रवर्तन सुनिश्चित करने के मकसद से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए जन्मदिन तथा शादी की सालगिरह जैसे विशेष अवसरों को मनाना जरूरी है।

परिपत्र में कहा गया है कि इन विशेष दिनों में छुट्टी देने से अधिकारियों और कर्मचारियों को भावनात्मक रूप से तरोताजा होने, अपने परिवारों के साथ बेहतर समय बिताने और कर्तव्यों तथा व्यक्तिगत जीवन के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।

डीजीपी ने सभी यूनिट प्रमुखों को निर्देश दिया है कि जब भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह के अवसर पर छुट्टी का अनुरोध करें, तो उन्हें छुट्टी दी जाए।

भाषा

यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments