scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशजयपुर: वायुसेना के जवानों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

जयपुर: वायुसेना के जवानों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Text Size:

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत भारतीय वायुसेना के जवानों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है।

एक बयान के अनुसार झोटवाड़ा में वायुसेना ऑफिस परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दिनेश सिंह ने सड़क सुरक्षा और सुरक्षित वाहन चालन पर व्याख्यान दिया।

उन्होंने यातायात नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के महत्व, ‘लेन’ अनुशासन और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में बताया गया। उन्होंने वाहन की फिटनेस और रखरखाव, पंजीकरण के नियम, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बारे में भी जानकारी दी।

बयान के अनुसार इस मौके पर वायुसेना के ग्रुप कैप्टन डी. एस. सचान मौजूद थे। मौजूद जवानों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

भाषा पृथ्वी

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments