शिलांग, 29 जनवरी (भाषा) मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले के तुरा में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का कथित रूप से एक पोस्टर चस्पा मिला, जिसमें लोगों को उनकी जमीन खाली करने की धमकी दी गई है। घटना के बाद राज्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टर पर अंग्रेजी में फूलबाड़ी, राजबाला, टिकरीकिला, सेलसेला, गारोबाधा और तुरीसोरी जैसे इलाकों में रहने वाले गारो समुदाय के लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे साल 2027 से पहले अपनी जमीन खाली कर दें और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पोस्टर कथित रूप से आईएसआईएस द्वारा जारी किया गया था और इसके ऊपर अमीनुर इस्लाम नामक व्यक्ति का नाम लिखा है। इसके पीछे किसका हाथ है, यह पता लगाने के लिए जांच जारी है।”
राज्य मंत्री मार्कुइस मारक ने एक बयान में कहा, “ऐसी धमकियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इनका मकसद डर पैदा करना व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना है। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर लिया है।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या पोस्टर में आतंकी संगठन का नाम लोगों को गुमराह करने और दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।”
यह घटनाक्रम इसी महीने की शुरुआत में जिले में एक युवा पर्यावरण कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद सामने आया है। भीड़ ने गारो जनजातीय संगठन से जुड़े डिलसेंग एम. संगमा पर उस समय हमला कर दिया था जब वह राजबाला क्षेत्र की एक खदान में पत्थरों के अवैध खनन का पता चलने पर उसे देखने के लिए गए थे।
भाषा
प्रचेता खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
