scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएयरटेल अपने 36 करोड़ ग्राहकों को एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम की मुफ्त सेवा करेगा प्रदान

एयरटेल अपने 36 करोड़ ग्राहकों को एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम की मुफ्त सेवा करेगा प्रदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 36 करोड़ ग्राहकों को एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम की मुफ्त पहुंच प्रदान करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी। इससे ग्राहक उच्च गुणवत्ता वाली सोशल मीडिया सामग्री, विपणन सामग्री, लघु वीडियो और अन्य सामग्री डिजाइन कर सकेंगे।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित डिजाइन उपकरण तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। इससे भारतीय दूरसंचार संचालक अपने डिजिटल परिवेश में उपयोगकर्ता जुड़ाव को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

एयरटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि करीब 4,000 रुपये के एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम की एक वर्ष की मुफ्त सेवा से ग्राहक अपनी रचनात्मकता को व्यक्त कर पाएंगे और पेशेवर-गुणवत्ता वाली सामग्री तैयार कर सकते हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम ‘सब्सक्रिप्शन’ सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इनमें मोबाइल, वाईफाई और डीटीएच ग्राहक शामिल हैं। उपयोगकर्ता एयरटेल थैंक्स ऐप में ‘लॉग इन’ करके भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments