scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकेरल बजट: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 14,500 करोड़ रुपये; आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि

केरल बजट: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 14,500 करोड़ रुपये; आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 29 जनवरी (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल ने वित्त वर्ष 2026-27 का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 14,500 करोड़ रुपये के आवंटन और आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है।।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन नीत दूसरी सरकार का छठा बजट पेश करते हुए बालागोपाल ने विधानसभा में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1,000 रुपये प्रति माह जबकि आंगनवाड़ी सहायकों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के पूर्व शिक्षकों और साक्षरता अभियान के प्रेरकों (मोटिवेटर) के वेतन में 1,000 रुपये प्रति माह की वृद्धि जबकि विद्यालय के रसोइया कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी में 25 रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।

बजट में मुख्यमंत्री की स्त्री सुरक्षा योजना के लिए 3,700 करोड़ रुपये की घोषणा भी की गई है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments