(सौम्या शुक्ला)
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) बारामती विमान हादसे में जान गंवाने वाली कैप्टन शाम्भवी पाठक के यहां सफदरजंग एनक्लेव स्थित आवास पर बुधवार को गमगीन माहौल देखने को मिला। शाम्भवी की मां अपनी बेटी की शादी की योजना बना रही थीं जो अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि शाम्भवी (25) उन पांच लोगों में से एक थीं जिनकी बुधवार सुबह हुई इस विमान दुर्घटना में मौत हो गई। विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी सवार थे।
मुंबई से उड़ान भरने के बाद यह विमान निर्धारित समय पर उतरने से कुछ मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित शाम्भवी के घर पर उनकी मां (वायुसेना बाल भारती स्कूल में शिक्षिका) शोक में डूबी हुई थीं। उनके पिता (सेना के सेवानिवृत्त पायलट) इस दुखद घटना के बाद पुणे पहुंचे। दंपति की उम्र 45 वर्ष के करीब है और वे अपनी बेटी की शादी की योजना बना रहे थे।
शाम्भवी का छोटा भाई (22) नौसेना में है।
इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 40 वर्षीय शिल्पी, शाम्भवी के बारे में दुखद खबर सुनकर भावुक हो गईं।
शिल्पी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘वह बेहद प्यारी, भोली और बहुत ही मृदुभाषी थीं। वह आखिरी बार लगभग डेढ़ महीने पहले मेरे पार्लर में आई थीं।’
उन्होंने बताया, ‘शाम्भवी की मां उनकी शादी करने की सोच रही थीं।’
चार दशकों से इस इलाके में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे जितेंद्र ने बताया कि उनका परिवार पांच साल पहले इस पड़ोस में रहने आया था।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी शाम्भवी मुझे देखती, वह हमेशा नमस्ते करती थीं। परिवार के सभी लोग बहुत अच्छे हैं। वे सामुदायिक समारोहों में भाग लेते हैं और सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करते हैं।’’
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
