हैदराबाद, 28 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के विकाराबाद जिले में दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करवाने के लिए नहीं मान रहे अपने माता-पिता की हत्या करने के आरोप में 23 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आरोपी ने 24 जनवरी को याचारम गांव स्थित उनके घर में 58 वर्षीय अपने पिता और 52 वर्षीय मां को बेहोशी की नींद के इंजेक्शन की अधिक मात्रा दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नर्स ने एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने की इच्छा जताई, जिससे उसका संपर्क सोशल मीडिया मंच पर हुआ था और उसे उससे प्रेम हो गया था। हालांकि, नर्स के परिवार वालों ने उनके अंतरजातीय विवाह का विरोध किया और इस बात पर उनके बीच झगड़े हुए।
अधिकारी ने बताया कि माता-पिता के शादी से इनकार के बाद युवती ने उन्हें जान से मारने की साजिश रची, ताकि वह बाद में अपने प्रेमी से शादी कर सके।
संगारेड्डी जिले में काम करने वाली युवती अस्पताल से नींद की दवा के इंजेक्शन लाई और अपने माता-पिता के शरीर के दर्द का इलाज करने के बहाने उन्हें उसी दवा की अधिक मात्रा का इंजेक्शन लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि युवती ने अपनी साजिश के अनुसार पहले अपनी मां को और फिर 24 जनवरी को अपने पिता को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
बाद में उसने अपने भाई को फोन करके बताया कि माता-पिता की मौत कृषि ऋण के बकाया के कारण हुई है। इसके बाद उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने घर से तीन इंजेक्शन बरामद किए और पाया कि वे संगारेड्डी अस्पताल में मौजूद इंजेक्शन के बैच नंबर से मेल खाते हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने युवती से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की धाराओं में तदनुसार संशोधन किया गया है।
भाषा यासिर शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
