scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशबारामती में विमान दुर्घटना स्थल पर एटीसी, मौसम सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेष टीम तैनात

बारामती में विमान दुर्घटना स्थल पर एटीसी, मौसम सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेष टीम तैनात

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को बारामती हवाई पट्टी के पास हुए विमान हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने एक समर्पित टीम तैनात की है, जो घटनास्थल पर सुरक्षित हवाई संचालन में सहायता के लिए आवश्यक हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) और मौसम संबंधी सेवाएं प्रदान कर रही है।

इस विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई।

वायुसेना के मुताबिक, उसने प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध के जवाब में वायु योद्धाओं की एक समर्पित टीम तैनात की है।

बुधवार सुबह खराब दृश्यता के कारण चक्कर लगाने के बाद ‘लेयरजेट’ विमान को बारामती में उतरने की अनुमति दे दी गई थी। हालांकि, मंजूरी मिलने के बाद भी विमान ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को कोई ‘रीड-बैक’ नहीं दिया और कुछ ही पलों बाद रनवे के किनारे पर आग की लपटों में घिर गया।

वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बारामती हवाई अड्डे पर हुए दुखद विमान हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना ने तुरंत वायु योद्धाओं की एक समर्पित टीम तैनात की है। टीम घटनास्थल से सुरक्षित हवाई संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बुनियादी एटीसी और मौसम संबंधी सेवाएं प्रदान कर रही है।”

उसने कहा, “यह त्वरित सहायता संकट के समय राष्ट्रीय सेवा के प्रति भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments