नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर फिल्म जगत ने भी शोक व्यक्त किया है। अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और पवन कल्याण सहित कई प्रमुख हस्तियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया।
अजित पवार (66) और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “अजित पवार जी के निधन की खबर से स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
अजय देवगन ने भी ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “माननीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी के निधन से गहरा आघात लगा है। उनके परिवार, प्रियजनों और इस अपूरणीय क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
तेलुगु अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि वह इस खबर से “बेहद स्तब्ध” हैं।
उन्होंने पवार के सार्वजनिक जीवन की सराहना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण और विकास के लिए उनका समर्पित योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
पवन कल्याण ने अपनी पोस्ट में लिखा, “उनकी जनसेवा और लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को हमेशा सम्मान के साथ स्मरण किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार दादा के निधन से बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। जब भी उनसे मिला, वे बेहद सौम्य और विनम्र लगे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
अभिनेत्री और नेता स्मृति ईरानी ने भी सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “विमान हादसे में अजित पवार जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। जनसेवा में उनके योगदान को सम्मान के साथ याद किया जाएगा। इस दुखद समय में मेरी प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ओम् शांति”
अभिनेता संजय दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत नेता की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें “सबसे ऊर्जावान नेताओं में से एक” बताया।
संसद जाने के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने समाचार सुनकर दुख व्यक्त किया।
उन्होंने संसद परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, “यह बेहद दुखद खबर है। शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त करना मुश्किल है।”
भाषा
राखी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
