नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री नीना गुप्ता, गायिका श्रेया घोषाल और अरमान मलिक ने अरिजीत सिंह के फिल्मों में अब गाना नहीं गाने के फैसले की बुधवार को सराहना की और इसे बेहद साहसिक एवं व्यक्तिगत निर्णय करार दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी सिनेमा को पिछले एक दशक की सबसे प्रभावशाली आवाज़ों में से एक की कमी महसूस होगी।
‘तुम ही हो’, ‘चन्ना मेरेया’ और ‘केसरिया’ जैसे हिट गानों के साथ पिछले एक दशक से फिल्म संगीत पर छाए सिंह ने मंगलवार रात घोषणा की कि वह अब फिल्मों में गाना नहीं गाएंगे। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह स्वतंत्र रूप से संगीत बनाते रहेंगे और फिल्मों से जुड़े अपने मौजूदा काम पूरे करेंगे।
गुप्ता ने कहा कि शुरुआत में वह इस घोषणा से हैरान रह गई थीं, लेकिन जल्द ही उन्हें गायक का नए संगीत रास्तों की तलाश करने का साहसी फैसला सराहनीय लगा।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ शुरुआत में मुझे बहुत हैरानी हुई, लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह उनका बेहद साहसिक निर्णय है। कई बार हम एक ही ढर्रे में बंध कर रह जाते हैं… उन्होंने कहा कि वह संगीत के बारे में और सीखना चाहते हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें और उनके गानों को ज़रूर ‘मिस’ करेंगे, लेकिन शायद वह कुछ नया लेकर आएंगे, इसलिए उन्हें सलाम।’’
घोषाल ने इंस्टाग्राम पर सिंह की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके अनुसार यह गायक के जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत है।
घोषाल ने लिखा, ‘‘ मैं वास्तव में उत्साहित हूं यह सुनने, महसूस करने और अनुभव करने के लिए कि यह प्रतिभाशाली कलाकार अब क्या नया प्रस्तुत करता है!! मैं इसे कभी ‘एक युग का अंत’ नहीं कह सकती। उनके स्तर के कलाकार को पारंपरिक माध्यमों या तरीकों में बांधकर नहीं परिभाषित किया जा सकता। अब समय है ऊंचाई पर उड़ान भरने का, मेरे प्रिय अरिजीत।’’
गायिका सोना माहापात्रा ने कहा, ‘‘फिल्मों से गाने से दूरी बनाना किसी तरह से विदाई जैसा नहीं लगता, बल्कि यह स्वतंत्रता, स्वामित्व और संभावनाओं की ओर जाने जैसा है।
उन्होंने कहा ‘‘ मुझे यकीन है कि इसके कारण बेहद व्यक्तिगत और पूरी तरह से सही हैं। महत्वपूर्ण बात है कि यह उनका फैसला है। उनके पूर्ववर्तियों में से किसी ने भी इस मार्ग की कल्पना नहीं की थी: जगह बनाने के लिए पीछे हटना। सबसे पहले अपने लिए, खोजने के लिए, रचनात्मक होने के लिए, और अपनी शर्तों पर अपने गाने गाने के लिए।’’
अरमान मलिक ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमेशा प्यार और सम्मान। इस कला को अपना सब कुछ देने के लिए धन्यवाद!’’
वरिष्ठ गायक उदित नारायण ने कहा कि सिंह अपेक्षाकृत कम समय में सबसे ऊंचाई पर पहुंचे और सब कुछ हासिल किया।’’
वहीं गीतकार और गायक स्वानंद किरकिरे ने इस घटना को फिल्म संगीत के लिए एक बड़ी क्षति बताया।
उन्होंने ‘इंडिया टीवी’ से कहा, ‘‘अगर यह सच है, तो इससे भारतीय फिल्म संगीत उद्योग को बहुत क्षति होगी। उम्मीद है कि वह अपना फैसला बदलेंगे।’’
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
