scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशमकान की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत: पुलिस

मकान की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत: पुलिस

Text Size:

जयपुर, 28 जनवरी(भाषा) राजस्थान में डूंगरपुर जिले के आसेला गांव में बुधवार को पुराने मकान की दीवार गिर गई और इसके मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसेला निवासी मनीष रोत ने बताया कि गांव में उनका पुराना मकान है, जिसे गिराकर नया ढांचा बनाने के लिए काम शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुरानी दीवार को ढहाने के लिए वह अपने पिता कान्तिलाल और मजदूर गौतम के साथ काम कर रहे थे।

अधिकारियों के मुताबिक, कार्य के दौरान अचानक दीवार का बड़ा हिस्सा कान्तिलाल व गौतम पर गिर गया जिससे वे उसके नीचे दब गए। इसके बाद लोगों की मदद से मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया एवं जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने कान्तिलाल व गौतम को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

भाषा बाकोलिया

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments