कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा)पश्चिम बंगाल की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में हुई मौत पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए बुधवार को उनसे कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित नजीराबाद अग्निकांड के पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
कोलकाता के नजीराबाद में 25-26 जनवरी की दरमियानी रात को दो गोदामों में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी।
ममता बनर्जी ने अजित पवार की मौत की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों की शुचिता भंग कर दी गई है। मुख्यमंत्री के आरोपों के कुछ घंटे बाद ही भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने कहा कि नजीराबाद अग्निकांड की जांच भी उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दी जानी चाहिए।
बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें सिर्फ उच्चतम न्यायालय पर भरोसा है। बाकी सभी एजेंसियां की शुचिता भंग हो चुकी है।’’
पुणे जिले के बारामती के नजदीक बुधवार की सुबह हुए विमान हादसे में अजित पवार (66) और चार अन्य लोगों की मौत हो गई।
मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी द्वारा पवार की मौत पर की गई टिप्पणियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘बनर्जी को पवार के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर असंवेदनशील टिप्पणी करने के बजाय पश्चिम बंगाल में अग्निकांड पीड़ितों के परिवारों को न्याय और समय पर राहत सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए।’’
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पश्चिम बंगाल में आईटी प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी मालवीय ने कहा, ‘‘उनके(ममता के) प्रशासन के निराशाजनक रिकॉर्ड को देखते हुए, न्याय के हित में यही होगा कि इस दुखद घटना की गहन जांच और जवाबदेही तय करने के लिए जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली एसआईटी को सौंप दी जाए, क्योंकि ऐसा लगता है कि यही एकमात्र संस्था है जिस पर उन्हें भरोसा है।’’
भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें यह भी स्पष्ट करना होगा कि उनके (अग्निशमन सेवा) मंत्री सुजीत बोस लगभग 32 घंटे तक दुर्घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है।’’
मालवीय ने रेखांकित किया कि बंगाल के लोगों को जवाब, जवाबदेही और सहानुभूति मिलनी चाहिए, न कि उनका ध्यान भटकाया जाए और गलत सूचना दी जाए।
मालवीय ने भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित ‘बांग्ला पोक्खो’ (बांग्ला भाषी अधिकार मंच)ने सोशल मीडिया मंच पर अग्निकांड में 50 लोगों की मौत की जानकारी दी थी।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
