मुंबई, 28 जनवरी (भाषा ) भारत की नंबर एक महिला एकल टेनिस खिलाड़ी सहजा यमलापल्ली को दो फरवरी से शुरू हो रहे मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के लिये बुधवार को वाइल्ड कार्ड दिया गया है ।
पुणे में बिली जीन किंग कप के एशिया ओशियाना ग्रुप वन चरण में भारत के दूसरे स्थान पर रहने में सहजा की अहम भूमिका थी । वह बेंगलुरू में हुए प्लेआफ में भी टीम का हिस्सा थी ।
सहजा ने कहा ,‘‘ मैं वाइल्ड कार्ड के लिये एमएसएलटीए की शुक्रगुजार हूं । अपने देश में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट खेलना खास है और मैं शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगी ।’’
भाषा
मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
