scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकेयर्न ऑयल एंड गैस ने अंबे क्षेत्र में प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की

केयर्न ऑयल एंड गैस ने अंबे क्षेत्र में प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की

Text Size:

बैतूल (गोवा) 28 जनवरी (भाषा) वेदांता लिमिटेड की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र के अंबे गैस क्षेत्र के नीचे नए प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि यह खोज सीबी/ओएसडीएसएफ/एएमबीई/2021 ब्लॉक में मूल्यांकन कुएं अंबे-2ए में की गई। इस खोज की जानकारी हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) और तेल मंत्रालय को दे दी गई है।

केयर्न ऑयल एंड गैस ने अधिक विवरण दिए बिना कहा, ‘यह खोज मियोसीन-तारकेश्वर संरचना के भीतर मुख्य गैस क्षेत्र के नीचे जलाशयों में की गई है।’

कंपनी ने कहा कि वह ब्लॉक की क्षेत्र विकास योजना की क्षमता का आकलन करने के लिए मूल्यांकन कर रही है।

अंबे ब्लॉक 728.19 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसे सितंबर 2022 में डिस्कवर्ड स्मॉल फील्ड (डीएसएफ) बोली के तीसरे दौर के तहत केयर्न को प्रदान किया गया था।

कंपनी ने कहा, ‘केयर्न ने जारी ड्रिलिंग अभियान की निरंतरता में दो अतिरिक्त कुएं खोदने की योजना बनाई है। इस क्षेत्र में घरेलू गैस उत्पादन को बढ़ाने और भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में कंपनी के योगदान को आगे बढ़ाने की क्षमता है।’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments