scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशझारखंड के पश्चिम सिंहभूम में हाथी मृत पाया गया

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में हाथी मृत पाया गया

Text Size:

चाईबासा, 28 जनवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हाथी मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने बैहातु गांव के पास सागरकट्टा रेमरा वन में हाथी का शव देखा और विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।

जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या यह वही हाथी है जिसने हाल ही में जिले के गोइलकेरा और कोल्हान वन क्षेत्र में 20 लोगों को मार डाला था, तो उन्होंने कहा, ‘हमें इसके बारे में जानकारी मिली है और हम विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद ही हाथी की मौत का सटीक कारण पता चल पाएगा।

भाषा तान्या नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments