नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) कपड़ा कंपनी अरविंद फैशन लिमिटेड (एएफएल) का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 22.4 प्रतिशत घटकर 36.11 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि नए श्रम कानूनों को लागू करने से जुड़ी लागत के कारण उत्पन्न असाधारण मदों की वजह से उसके एकीकृत शुद्ध लाभ में यह कमी आई।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 46.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एएफएल ने अपने स्थायी और अनुबंध कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी और अवकाश क्षतिपूर्ति के रूप में 29.01 करोड़ रुपये का एकमुश्त अतिरिक्त प्रावधान किया है, जिसे असाधारण मदों के रूप में दर्शाया गया है।
असाधारण मदों और कर से पहले कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 20.37 प्रतिशत बढ़कर 82.54 करोड़ रुपये रहा।
समीक्षाधीन तिमाही में एएफएल की परिचालन आय 14.45 प्रतिशत बढ़कर 1,376.58 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,202.76 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमीषा जैन ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही हमारे लिए एक और मजबूत तिमाही रही, जिसमें 14.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हुई।’
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
