नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि भारत की ताकत राष्ट्रीय एकता और समाज की सामूहिक सेवा में निहित है।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे नेताओं द्वारा समर्थित एकता और सेवा के मूल्य देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बने हुए हैं।
उन्होंने ये टिप्पणियां यहां अपने आधिकारिक आवास पर ‘राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) गणतंत्र दिवस परेड शिविर’ के दल के साथ बातचीत के दौरान कीं।
राधाकृष्णन ने युवाओं से निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने और राष्ट्रीय हित के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया।
‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह लक्ष्य एक सामूहिक यात्रा है जिसके लिए अनुशासित, देशभक्त और जिम्मेदार नागरिकों की आवश्यकता है।
भाषा शुभम शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
