वडोदरा, 27 जनवरी (भाषा) गुजरात जायंटस ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी (58 रन) के अर्धशतक के बाद सोफी डिवाइन के चार विकेट झटकने से मंगलवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन रन से हरा दिया।
इस जीत से गुजरात जायंट्स के आठ अंक हो गए हैं जिससे उसने तालिका में मुंबई इंडियंस को तीसरे स्थान पर खिसका कर दूसरा स्थान हासिल किया।
गुजरात जायंट्स ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मूनी के अर्धशतक से नौ विकेट पर 174 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली कैपिटल्स निकी प्रसाद (47 रन) और स्नेह राणा (29 रन) के बीच सातवें विकेट के लिए 31 गेंद में 70 रन की साझेदारी से जीत के करीब पहुंच गई थी लेकिन अंतिम ओवर में दोनों के विकेट गंवाने से 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन ही बना सकी।
टीम के लिए शीर्ष क्रम की बल्लेबाज फिर से अच्छी शुरूआत नहीं दिला सकीं और मध्यक्रम में भी कोई अहम योगदान नहीं रहा।
टीम ने 15वें ओवर में 100 रन पर छठा विकेट गंवा दिया था जिसके बाद निकी (24 गेंद में नौ चौके) और राणा (15 गेंद में तीन चौके और दो छक्के) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया जिससे ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स जीत तक पहुंच जाएगी।
अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में राणा ने एशले गार्डनर पर एक छक्का और दो चौके लगाए जबकि निकी ने भी एक चौका लगाया, इससे 20 रन बने।
अब आखिर ओवर में छह रन में नौ रन चाहिए थे। सोफी डिवाइन (चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट) अंतिम ओवर डालने आईं, पहली ही गेंद पर निकी रन आउट होने से बचीं जिसके लिए टीवी अंपायर ने काफी कोण की जांच के बाद उन्हें नॉट आउट करार दिया। पर इस दौरान लिए गए समय और दबाव से दोनों बल्लेबाजों की लय बिगड़ गई।
डिवाइन ने चौथी गेंद पर राणा को आउट किया और अंतिम गेंद पर निकी के आउट होने से दिल्ली की टीम की उम्मीद भी टूट गई।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन दोनों के अलावा लौरा वोलवार्ट ने 24 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का जल्दी आउट होना जारी रहा, उन्होंने 14 रन बनाए। कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (16 रन) डिवाइन का शिकार हुईं।
गुजरात जायंट्स के लिए डिवाइन ने चार विकेट जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके।
पिछले मैच में शीर्ष पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (छह अंक) इस हार से चौथे स्थान पर खिसक गई।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की बांए हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 31 रन देकर चार विकेट झटके लेकिन मूनी ने सत्र का अपना पहला अर्धशतक बनाया और 46 गेंद की पारी के दौरान सात चौके जड़े। अनुष्का शर्मा ने 25 गेंद में 39 रन का योगदान दिया जबकि अंत में तनुजा कंवर की 11 गेंद में तीन चौके और एक छक्के जड़ित 21 रन की पारी से टीम 170 रन के पार पहुंचने में कामयाब हुई।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्री चरणी ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके जबकि शिनेल हेनरी ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन (13 रन) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद मूनी अैर अनुष्का ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी निभाकर पारी को संभाला।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज अच्छी लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी कर रही थीं।
गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने फिर निराश किया और वह दो रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं जॉर्जिया वारेहम (11) भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं।
मूनी 17वें ओवर में आउट हो गईं, तब स्कोर 135 रन था। इसके बाद टीम के जल्दी आउट होने की उम्मीद थी। पर कंवर ने तेजी से रन जुटाए लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गईं।
भाषा
नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
