scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशबेटी के साथ ग्रामीणों के मारपीट करने पर एक व्यक्ति ने 'आत्महत्या' की

बेटी के साथ ग्रामीणों के मारपीट करने पर एक व्यक्ति ने ‘आत्महत्या’ की

Text Size:

भद्रक, 27 जनवरी (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली क्योंकि कुछ ग्रामीणों ने उसकी बेटी को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार को बंसदा थाना क्षेत्र के चंदबाली ब्लॉक के चड्डिया में घटी। पुलिस ने मृतक की पहचान लंबोदर तराई (55) के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की बेटी लक्ष्मीप्रिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि लंबोदर ने रविवार रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

शिकायत के अनुसार, लंबोदर अपनी बेटी का उत्पीड़न और अपमान सहन नहीं कर पाया और आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, तनाव तब बढ़ गया जब स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने कथित तौर पर लक्ष्मीप्रिया पर हमला किया और उस पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पिछले साल 24 दिसंबर को एक बैठक में सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया था कि गांव में किसी को भी शराब बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस के अनुसार पीड़िता को कथित तौर पर गांव के चौक तक घसीटकर ले जाया गया, जहां उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं।

शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीणों द्वारा गठित एक ‘अवैध अदालत’ ने कथित तौर पर उस पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया और वह केवल 10,000 रुपये ही चुका पाई।

लक्ष्मीप्रिया ने आरोप लगाया कि उसके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया और उसे उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

भद्रक के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरूप अभिषेक बेहरा ने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और अनुमंडल पुलिस अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments