scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशभुवनेश्वर में देसी बम विस्फोट में चार लोग घायल

भुवनेश्वर में देसी बम विस्फोट में चार लोग घायल

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के सुंदरपाड़ा इलाके में मंगलवार को हुए एक देसी बम विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना यहां एयरफील्ड थाना अंतर्गत आजाद नगर में उस समय हुई जब कुछ लोग किराए के मकान की छत पर अवैध रूप से देसी बम बना रहे थे।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीणा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘आपराधिक पृष्ठभूमि वाले एस मलिक समेत चार लोग बम विस्फोट में घायल हो गए। घटना के समय वे अवैध रूप से बम बना रहे थे।’’

इस घटना में मलिक, उसकी मां, दोस्त अमिया रंजन मलिक और एक महिला मित्र घायल हो गई।

मीणा ने कहा कि एस मलिक के खिलाफ नयापल्ली, मैत्री विहार और खंडगिरि थाना क्षेत्र में सात मामले लंबित हैं।

उन्होंने बताया कि साक्ष्य और अन्य जानकारी जुटाने के लिए एक वैज्ञानिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

पुलिस उपायुक्त ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हम घायल व्यक्तियों से पूछताछ करेंगे ताकि अवैध बम बनाने में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का पता लगाया जा सके।’’

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments