जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा ने मंगलवार को ‘अपना खाता’ मोबाइल ऐप शुरू किया।
शासन सचिवालय में एक कार्यक्रम के दौरान मीणा ने मोबाइल ऐप शुरू करने के बाद बताया कि इसके माध्यम से लोग राजस्व सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही प्राप्त कर सकेंगे।
ऐप के जरिए नामांतरण, सहमति विभाजन, जमाबंदी एवं मानचित्र से संबंधित जानकारी, आवेदनों की स्थिति, गैर-राजकीय प्रतिबंधित भूमि की रिपोर्ट, विभागीय परिपत्र एवं गिरदावरी से जुड़ी सेवाएं मोबाइल फोन पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों के साथ सहभागिता बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा विधायकों के साथ उनके क्षेत्रों से जुड़े राजस्व संबंधी विषयों, जनहित के मुद्दों और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों द्वारा उठाए गए मामलों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सके।
भाषा बाकोलिया शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
