scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशमथुरा में सांड को मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज

मथुरा में सांड को मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Text Size:

मथुरा (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) मथुरा जिले में एक युवक ने खेत में घुसने पर सांड को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने सुबूत मिटाने के इरादे से सड़क के समीप ही गड्ढा उसमें दफना दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई है।

नौहझील थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने बताया कि मामले में टाइगर उर्फ धर्मवीर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

कुमार ने बताया कि युवक ने सांड द्वारा उसके खेत में घुसकर फसल नष्ट कर दिए जाने के आक्रोश में आकर पहले तो उसे गोली मार दी और फिर जब वह वहीं ढेर हो गया तो उसे खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments