जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) जयपुर में ‘पंच गौरव’ विषय पर आधारित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 5,933 विद्यालयों के 1 लाख 87 हजार 222 स्कूली विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों, रेखाओं और कल्पनाशील अभिव्यक्ति के जरिए जयपुर जिले की विशिष्ट पहचान को कैनवास पर सजीव रूप प्रदान किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (जयपुर प्रथम) विनीता सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने ‘पंच गौरव’ की थीम पर आधारित चित्रों के माध्यम से न केवल अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक पहचान को भी सशक्त रूप में प्रस्तुत किया।
मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि विद्यार्थियों ने कूंची के माध्यम से जयपुर जिले के ‘पंच गौरव’ को रंगों में ढालते हुए एक जिला-एक खेल के अंतर्गत कबड्डी, एक जिला-एक उपज के रूप में आंवला, एक जिला-एक वनस्पति प्रजाति के रूप में लिसोड़ा, एक जिला-एक उत्पाद के रूप में रत्नाभूषण तथा एक जिला-एक पर्यटन स्थल के रूप में आमेर दुर्ग को अत्यंत सृजनात्मक, आकर्षक एवं भावनात्मक रूप से चित्रित किया।
भाषा बाकोलिया शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
