scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशझारखंड: अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

झारखंड: अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

Text Size:

चाईबासा (झारखंड), 27 जनवरी (भाषा) झारखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिले में ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कराईकेला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के तीन बजे एक मोटरसाइकिल ने ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन वह उससे टकरा गयी तथा उस पर सवार चारों युवकों की मौत हो गयी।

थाना प्रभारी प्यारे हसन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान चाईबासा सदर निवासी आकाश कुदादा (19), जमशेदपुर के सुंदरनगर के अर्जुन टुड्डू (22), सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के आकाश गोपे (19) और रवि बिरुली (20) के रूप में हुई है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदगांव के पास ट्रक को भी जब्त कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि ट्रक चालक की कोई गलती नहीं थी, क्योंकि बगल से तेज गति से आयी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जान गंवाने वाले युवक नशे में थे या नहीं।’’

इस बीच, सोमवार रात गुमला जिले के सिसई ब्लॉक के पुसो थाना क्षेत्र के कोटारी गांव के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुसो थाने के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद जहांगीर ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीनों लड़कों की पहचान अमन उरांव (17), सहदेव उरांव (16) और मुन्ना उरांव (17) के रूप में हुई है, ये सभी लोहरदग्गा जिले के भंडारा थाना क्षेत्र के मलंगटोली गांव के निवासी हैं।

कोतारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद उनके घर लौटते समय यह दुर्घटना घटी।

भाषा

यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments