बारपेटा (असम), 27 जनवरी (भाषा) असम के बारपेटा जिले में मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी में एक मशीन संचालित नाव डूबने के बाद चार बच्चों सहित कम से कम छह लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस, नागरिक प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
बारपेटा राजस्व परिमंडल के क्षेत्रीय अधिकारी ज्योतिर्मोय चौधरी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब नाव 22 लोगों को लेकर रहमपुर से बोरघुल चर (नदी के वनस्पति द्वीप) जा रही थी।
असम में ‘चर’ क्षेत्र नदियों, विशेषकर ब्रह्मपुत्र में कटाव और जमाव के कारण बनने वाले अस्थाई रेतीले द्वीपों को कहते हैं। ये क्षेत्र अत्यधिक अस्थाई होते हैं, जहां बाढ़ और नदी के कटाव से भू-भाग लगातार बदलता रहता है।
उन्होंने बताया, “जब नाव चल रही थी, तभी वह कथित तौर पर एक भंवर की चपेट में आ गई और डूब गई। अधिकांश लोगों को पास की एक नाव द्वारा बचा लिया गया।”
चौधरी ने हालांकि बताया कि छह लोग अब भी लापता हैं, जिनमें से चार बच्चे हैं।
उन्होंने कहा, “स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि नाव बिना किसी सुरक्षा उपाय के चल रही थी। किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।”
अधिकारी ने बताया कि नाव के चालक से पूछताछ के बाद ही दुर्घटना का सटीक कारण पता चलेगा, जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है।
चौधरी ने कहा, लापता लोगों की पहचान मधु मिया (60), सुकुर्जन नेसा (45), अमीना परबीन (8), राहुल अमीन (7), आर्यन इस्लाम (4) और जुनुफा यास्मीन (5) के रूप में की गई है।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
