मदुरै (तमिलनाडु), 27 जनवरी (भाषा) अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के नेता टीटीवी दिनाकरण ने मंगलवार को कहा कि तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख समन्वयक के ए सेन्गोट्टैयन को उम्मीद थी कि उनकी पार्टी अभिनेता-राजनेता विजय के दल में शामिल हो जाएगी।
एएमएमके हाल में तमिलनाडु में राजग में लौट आया है।
दिनाकरण ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम भाई-भाई जैसे हैं। मैं लंबे समय से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और हम अक्सर मिलते हैं। वह (सेन्गोट्टैयन) मेरे बड़े भाई जैसे हैं। टीवीके में शामिल होने से पहले उन्होंने मुझे अपने फैसले के बारे में बताया था। उन्होंने इच्छा जताई थी कि मुझे भी टीवीके में शामिल होना चाहिए।’’
दिनाकरण ने कहा कि दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने उनसे कहा था कि सेन्गोट्टैयन को राजग में शामिल होना चाहिए।
शाह के हवाले से एएमएमके नेता ने कहा, ‘वह (सेन्गोट्टैयन) आपके दोस्त हैं। वह वहां (टीवीके) क्यों गए? उन्हें हमारे साथ आने के लिए कहें। मैंने कहा था कि मैं कोशिश करूंगा।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन पर राजग में शामिल होने का दबाव था, तो दिनाकरण ने इससे इनकार करते हुए कहा, ‘कोई दबाव नहीं था। मैं चाहता था कि तमिलनाडु में अम्मा का शासन (जे जयललिता को उनके समर्थक प्यार से अम्मा यानी मां कहते हैं) बना रहे।’
उन्होंने दोहराया कि वह तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपने समर्थकों को चुनाव लड़ने और जीतने देंगे।
भाषा शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
