scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेश2025 में महिलाओं के खिलाफ अपराध मामलों में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट: हरियाणा पुलिस

2025 में महिलाओं के खिलाफ अपराध मामलों में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट: हरियाणा पुलिस

Text Size:

चंडीगढ़, 27 जनवरी (भाषा) हरियाणा में 2025 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में उससे पिछले वर्ष की तुलना में 16.26 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। राज्य पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हरियाणा पुलिस ने विशेष अभियानों, गहन निगरानी और प्रभावी पुलिसिंग के माध्यम से सकारात्मक परिणाम हासिल किए हैं।

बयान में कहा गया, “वर्ष 2025 में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में 2024 की तुलना में 16.26 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है, जो महिलाओं के बीच सुरक्षा व भरोसे की बढ़ती भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।”

बयान के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय सिंघल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमेशा से हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता रही है और 2025 में दर्ज की गई यह गिरावट इस बात का प्रमाण है कि पुलिस की रणनीतियां, जमीनी कार्रवाई और तकनीकी उपाय प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments